उत्तराखंड न्यूज़: कुछ दिन तो बिताओ उत्तराखंड में, जल्दी ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन करने उत्तराखंड का प्रचार..

0
Amitabh Bachchan promote Ganga char dham bugyals yamnotri, Rajaji National park tungnath temple for Utttarkhand

खबर है कि महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही उत्तराखंड की हसीन वादियों, पर्यटन स्थलों और विकास की झलक से देश-दुनिया को रुबरू कराते नजर आएंगे। जिस तरह टीवी चैनल पर अमिताभ कुछ दिन तो गुजारों गुजरात में कहते नजर आते हैं। वैसे ही अब वे कुछ दिन तो गुजारों मेरे उत्तराखंड में बोलते दिखाई देंगे। सरकार ने इसके लिए एक कंपनी के साथ सालाना 12.48 करोड़ रुपये में करार किया है।

मदन कौशिक जो की शासकीय प्रवक्ता हैं उन्होंने बताया कि 100 दिन रियलिटी शो के लिए मैसर्स जपिंग टेमेटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मा दिया गया है, और ये कंपनी न सिर्फ एपिसोड तैयार करेगी बल्कि साथ – साथ उनके प्रसारण का भी जिम्मा उठाएगी।

इसका उद्देश्य मूल रूप से राज्य के पर्यटन को एक नई ऊंची पहचान दिलाना है। ताकि उत्तराखंड राज्य की चार धाम, हिमालयी सुंदरता, बुग्याल, गंगा – यमुना के किनारों, कार्बेट, राजाजी समेत तमाम दूसरे पर्यटन स्थलों को बेहतर प्रचार-प्रसार मिल सके।

उत्तराखंड में लॉकडाउन के बाद शूटिंग का सिलसिला काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस समय दो बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म मसूरी और देहरादून में शूट हो रही है। राज्य सरकार ने लॉकडाउन के बाद करीब 150 फिल्म,गीत, वेब सीरीज, एड फिल्म व सीरियल्स की शूटिंग की परमिशन दे दी है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग पिछले दिनों मसूरी में विभिन्न लोकेशन पर हुई है। जिसके लिए ये दोनों सितारे कई दिनों तक मसूरी में ही रहे। मुंबई वापस लौटने के बाद मिथुन अब एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए फिर से उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। इस बार वह नई टिहरी इलाके में 13 जनवरी तक वेब सीरीज की शूटिंग करेंगे। राजकुमार राव व भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए कई दिनों से देहरादून में हैं।लॉकडाउन के बाद यह खबर काफी अच्छी साबित हुई है कि सब अपने काम में पहले की तरह जुट गए हैं।

यह भी पड़िए:अगर आपका सपना भी है भारतीय सेना में भर्ती होना, तो जानिए क्या क्या रास्ते है 12वी और ग्रेजुएशन के बाद…

यह भी पड़िए:देश की सबसे छोटी ऑर्गन डोनर बनी 20 महीने की धनिष्ठा, इससे 5 लोगो की जिंदगी बची..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here