उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर ऋषिकेश से तपोवन के बीच बनेगी 8 किलोमीटर लंबी टनल…

0
An 8 km long tunnel will be built between Rishikesh and Tapovan on the Badrinath Highway…
An 8 km long tunnel will be built between Rishikesh and Tapovan on the Badrinath Highway(Image Source: Social Media)

 योग नगरी ऋषिकेश में बद्रीनाथ हाइवे पर ऋषिकेश से तपोवन के बीच बनेगी 8 किमी लंबी सुरंग। अधिक जानकारी हेतु आपको बता दे कि यह खबर बद्रीनाथ हाइवे से जुड़ी आ रही है जिसके मुताबिक ऋषिकेश से तपोवन तक इस हाइवे पर 8 किमी लंबी सुरंग बनाई जाने वाली है। इस टनल का निर्माण चारधाम यात्रियों की सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए होगा जिससे चार धाम यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ साथ रोज के यात्रिगणो को भी जाम जैसी समस्याओं से निजात मिल पाएगी। 

केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से पूर्व में बनाई गई डबल लेन ऑल वैदर रोड, यात्रियों की बढ़ती संख्या से लगने वाले जाम से मुक्त हो जाएगी। डबल लेन करने के बाद यात्रियों को काफी हद तक आराम प्राप्त हुआ मगर अब चार धाम यात्रियों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर इस सड़क को जाम के घेरे में बांध दिया है।

इसी सिलसिले में ऋषिकेश में बाईपास निर्माण की 1500 करोड़ की इस परियोजना को मंजूरी दी गई है जिसके तहत नेपाली फॉर्म से ढालवाला तक बाईपास सुरंग और एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है। जिसके बाद तपोवन के आगे नीरग़ट्ट तक 8 किमी की सुरंग का निर्माण होगा। इस सुरंग को बनाने में करीब 800 करोड़ की लागत बताई जा रही है जिसके निर्माण के लिए जल्द ही सर्वे भी शुरू किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here