हल्द्वानी- यहां पुलिस ने पांच साल से लापता चल रहे एक बुजुर्ग को उनको परिजनों से मिलाया…

0
an elderly person missing for five years and haldwani police introduce to their family members

हल्द्वानी- यहां, चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम उनि दिलीप कुमार को चौकी क्षेत्र में रानीबाग क्षेत्र में एक व्यक्ति को सड़क किनारे सोया हुआ मिला, तो उन्होंने उसके बाद उससे पूछताछ करी पर बुजुर्ग अपना नाम, पता कुछ नहीं बता पा रहे थे। बताया जा रहा है की, उसके बाद पुलिस ने उनकी फोटो व्हाट्सएप ग्रुप और बाकी के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भेजी ताकि इनके परिजनों का पता लग पाए। वहीं पुलिस को अपने इस प्रयास में सफलता मिली गई। बताया जा रहा है की,बुजुर्ग के पुत्र गिरीश तिवारी का पता निकालकर चौकी काठगोदाम बुलाया गया जो की, हल्द्वानी में अपनी बुआ के साथ रहते हैं।

जिसने व्यक्ति की पहचान अपने पिता जिनका नाम गोपाल दत्त तिवारी है, पुत्र स्व लीलाधर तिवारी और उनकी उम्र-45 वर्ष, निवासी ग्राम मेला डूंगरी गरुड़ थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर होने की पुष्टि की। उसके बाद गिरीश ने बताया कि इनके पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे हैं, जो की 5 सालों से घर से लापता है। वहीं उन्होंने बताया की उनकी तलाश करते-करते वो अब उनकी मिलने की आशा भी खो चुके थे। जानकारी के मुताबिक, पिता गोपाल दत्त को आज 5 साल बाद उनके पुत्र गिरीश तिवारी और परिजनों से मिलाने पर परिजनों द्वारा काठगोदाम पुलिस का धन्यवाद किया गया। आखिर उनके पिता उनको वापिस मिल ही गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here