उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड में तेजी से अपराधियों को सजा देने की मांग बढ़ रही है वही ऋषिकेश के चिल्ला नहर में आज सुबह अंकिता के शव को बरामद कर लिया गया है
शव की पहचान करने के लिए अंकिता भंडारी के परिजनों को बुलाया गया जिसके बाद शव की पुष्टि की गई बता दें कि अंकिता महज 19 वर्ष की थी वह ऋषिकेश के वनतरा रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्य करती थी वही संपूर्ण मामले में बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत 3 दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि अंकिता भंडारी 18 सितंबर से रिसॉर्ट से लापता हो गई थी अंकिता भंडारी हत्याकांड के पीछे मास्टरमाइंड पुलकित आर्य का हाथ है वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को दुखद बताया और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में जो भी दोषी है उसके खिलाफ कठोर रूप से कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि अंकिता भंडारी 18 सितंबर से वनतरा रिजॉर्ट से गायब थी जिसके बाद यह मुकदमा राजस्व पुलिस के पास भेजा गया लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में इसे लक्ष्मण झूला पुलिस चौकी को सौंप दिया गया लक्ष्मण झूला पुलिस ने 24 घंटों में तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया
जब तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो वह तीनों आरोपी पहले तो बातों को घुमा घुमा कर बता रहे थे लेकिन जब पुलिस द्वारा सख्ती से पूछा गया तो उन्होंने अपना सारा जुर्म कबूल कर दिया उन्होंने बताया कि उन्होंने अंकिता को धक्का देकर चीला नहर में फेंक दिया।