Home उत्तराखंड अंकिता भंडारी के माता पिता ने पहाड़ी भासा में करी अपील, अंकिता...

अंकिता भंडारी के माता पिता ने पहाड़ी भासा में करी अपील, अंकिता के हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करे

0
Ankita Bhandari's parents appealed in Pahari Bhasa, demanding strict action against the killers of Ankita
Ankita Bhandari's parents appealed in Pahari Bhasa, demanding strict action against the killers of Ankita (Image Credit: Social Media)

अंकिता भंडारी हत्याकांड में अंकिता के माता-पिता के एक और वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर वायरल है बताया जा रहा है कि अंकिता के माता-पिता द्वारा प्रदेश के लोगों से पहाड़ी भाषा में यह अपील की जा रही है कि वह अंकिता के हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करें

 दरअसल संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि 18 से 19 सितंबर के बीच अंकिता भंडारी रिसोर्ट से गायब हुई थी जिसके बाद मालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी अंत में 23 सितंबर को पुलिस ने रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।

जिसके बाद उन्होंने आरोप को कबूलते हुए बताया कि अंकिता भंडारी का हत्या कर दी गई है उसे नहर में धक्का दे दिया गया है इसके अगले दिन 24 सितंबर को अंकिता का शव बरामद किया गया

इस संपूर्ण मामले में प्रदेश सरकार ने एसआईटी को जांच करने के लिए भेजा है बता दें कि इस मामले में अभी भी जांच की जा रही है वही हाल ही में कुछ दिनों पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि अंकिता के साथ कोई दुष्कर्म नहीं किया गया है वही प्रदेश के लोग अभी भी अंकिता के हत्यारों के खिलाफ प्रदर्शन निकाल रहे हैं।

इसी बीच अंकिता के माता-पिता ने प्रदेश की जनता से अपील किया है कि वह अंकिता को न्याय दिलाने में उनका सहयोग करें ताकि अंकिता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here