उत्तराखंड के नैनीताल से खबर आ रही है कि यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में रखे शिवलिंग को तोड़कर बाहर फेंक दिया है। उनकी ऐसी हरकत से आसपास के लोगों में गुस्से का माहौल है। उन्होंने घटना कि सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने वहां पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिवलिंग को मंदिर से बाहर फेंके जाने पर लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
घटना सोमवार सुबह की ही है। यह नैनीताल के लालकुआं क्षेत्र में हुआ है। यहां एक देवी मंदिर में शिवलिंग रखा हुआ था। जिसे कुछ असामाजिक लोगों ने तोड़कर मंदिर से बाहर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि शिवलिंग को उन लोगों ने मंदिर से कुछ दूरी पर ही फैंका।
उत्तराखंड में 18 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सख्त हुए नियम..जानिए क्या खुला रहेगा और खा बंद..
ऐसे में आसपास के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। वे गुस्से में है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने पुलिस को चेतावनी भी दी कि यदि उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे धरने पर बैठ जाएंगे।