उत्तराखंड: माता पिता की मौत के बाद अनाथ हो गई थी पूजा, अब 7 जन्मों के लिए मिला फौजी साथी

0
Army jawan Devendra Singh married in Bageshwar with orphan girl Pooja
Army jawan Devendra Singh married in Bageshwar with orphan girl Pooja (Image Credit: Rajyasameeksha.com)

बागेश्वर: आज की अच्छी खबर बागेश्वर से आ रही है।यहां माता पिता की मृत्यु के बाद अनाथ हुई बिटिया की शादी सेना के जवान के साथ हुई। दरहसल,माता पिता की मृत्यु के बाद पादरी विक्टर सिंह ने उनकी बेटी को अपनी बेटी के रूप में अपनाया ।इतना ही नहीं बल्कि मंगलवार को उसकी शादी भी कराई।यह नजारा सभी को भावुक करने वाला था।

जानकारी के मुताबिक लड़की का नाम पूजा है जिसके माता पिता की किसी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई।उनके निधन के बाद पूजा और उसके भाई एक तरह से अनाथ हो ही गए थे, क्योंकि इस समय में उनके बहुत से रिश्तेदार उन्हे अपनाने से या उनकी मदद करने से पीछे हट गए।

लेकिन इस समय उसी क्षेत्र के पादरी विक्टर सिंह ने उन दोनों भाई बहनों को अपनाया साथ ही दोनो को पढ़ाया भी।इतने संघर्ष के बाद अब पूजा की जिंदगी खुशियों से भरी जब जखेड़ा लमचुला के रहने वाले देवेंद्र सिंह ने आगे आकर पूजा का हाथ थामा।देवेंद्र इस समय भारतीय सेना में है।

मंगलवार को दोनो की शादी हुई।उनकी शादी के लिए गांववासियों ने आगे बढ़ कर हर तरह से मदद की।कन्यादान ग्राम प्रधान नीमा अल्मिया व समाजसेवी पति मोहन सिंह अल्मिया द्वारा किया गया। हिंदू रीति-रिवाज से यह शादी संपन्न कराई गई।

शादी में पादरी विक्टर ने सभी का धन्यवाद किया और वे बहुत भावुक भी थे।गरुड़ के पादरी विक्टर और अन्य लोगों ने साबित कर दिया कि इस दुनिया में अभी भी इंसानियत जिंदा है।जब रिश्तेदारों ने दुख के समय मुंह मोड़ दिया तो इन्ही लोगों ने दोनो बच्चो का ख्याल रखा और आज बेटी पूजा का विवाह भी करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here