सेना का जवान बना लुटेरा, IPL में लगाई लूट की सारी रकम

0
Army soldier turned robber for betting
Image: Army soldier turned robber for betting (Source: Social Media)

इंसान को जुए और सट्टेबाजी की लत बर्बाद कर देती है।आज की खबर भी इसी से जुड़ी देहरादून से आ रही है।मामला पांच मई का है जब सेना के इंजीनियर से एक आरोपी द्वारा आंखो में मिर्च पाउडर फेंक उससे 3 लाख रुपए का बैग छीन लिया।यह सब करने वाला आरोपी सेना का ही एक सिपाही है जिसका नाम सतेंद्र जाट है।

वह हरियाणा के भिवानी का निवासी है।इस समय उसकी तैनाती बरेली में है।पुलिस ने यह मामला 48 घंटे के भीतर सुलझा दिया है।पुलिस द्वारा बताया गया कि उसने वह पैसे आईपीएल मैच के सट्टे में लगा दिए है।इस मामले का खुलासा शनिवार को हुआ। पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी दिल्ली के किसी गेस्ट हाउस में छिपा हुआ था।पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई तब कहीं जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।साथ ही आरोपी के पास करीब 45 हजार रुपये थे। अन्य पैसे उसने आईपीएल सट्टे में लगा दिए।

कुछ समय फल ही आरोपी ने अपने ही किसी परिचित से 7 लाख रुपये ठगे।यह रुपए उसने सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे।यह रकम भी उसने आईपीएल मैच में लगाई और वह हार गया।अभी तक वह करीब 40 लाख रुपये गंवा चुका है।आरोपी द्वारा बताया गया कि वह घटना वाले दिन पहले 300 रुपये निकालने स्टेट बैंक में गया था।

वहीं उसने एक पिता और बेटे को दस लाख रुपये निकालते हुए देखा और यह योजना बनाई।उसने दोनो के मुआ में मिर्ची पाउडर फेंका और जल्दी जल्दी बैग से 3 लाख रुपये ही निकाल पाया और उसने एक बाइक वाले से भागते हुए लिफ्ट ली और वहां से दिल्ली निकल गया। इस घटना के बाद उसने शुक्रवार को अपने खाते में ढाई लाख रुपये जमा करवाए।

आरोपी द्वारा पैसों का बैग सेना के इंजीनियर राधे कृष्ण नैनवाल और उनके पिता से शिमला बाईपास रोड में मौजूद एसबीआई की शाखा से लूटा गया। हालांकि अब आरोपी पुलिस की पकड़ में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here