देहरादून: कोरोना महामारी के कारण बहुत सी चीजों में देरी हो चुकी है। बहुत से लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का बेसब्री से इंतज़ार है तो कुछ दिन और ठहरिए क्योंकि देश भर में एक जुलाई से ही नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इन नियमों के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा आसान। इसके लिए किसी को आरटीओ जाकर टेस्ट देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि अब एक नया तरीका निकाला गया है।
जैसा कि हम सभी जानते है, ड्राइविंग लाइसेंस सभी चालकों के लिए आवश्यक है,लेकिन इसे बनाने के लिए कई दिन लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। यहां तक की इसके बाद भी कई लोगों का नंबर नहीं आ पाता है। इसीलिए अब सड़क और परिवहन मंत्रालय कुछ नियमों को बदल रहे है।
नए नियमों के अनुसार जिस भी चालक के पास सरकारी मान्यता प्राप्त वाली ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर से टेस्ट क्लियर किया हो उस चालक को आरटीओ में टेस्ट नहीं देना पड़ेगा। टेस्ट पास करने वाले चालक को प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के सर्टिफिकेट से ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया जाएगा।
चालक को पांच साल का अनुभव होना जरुरी है। साथ ही चालक का 12वी पास होना जरूरी है। लेकिन ध्यान रहे यह काम केवल वही सेंटर कर पाएंगे जिन्होंने केंद्र सरकार या राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से मान्यता प्राप्त हो गई। यह नियम एक जुलाई से लागू किए जायेंगे। इन प्रशिक्षण केंद्रों की मान्यता केवल पांच साल के लिए ही होगी। पांच साल के बाद लाइसेंस का रिन्यूवल किया जाएगा।