उत्तराखंड के इस शिक्षक की कड़ी मेहनत से राज्य के सरकारी स्कूल की दीवारों में झलक रही उत्तराखंड की संस्कृति..देखिए.

0
Ashish Dangwal project smiling school showing our culture

उत्तराखंड समाचार: आशीष डंगवाल, आज उत्तराखंड के ऐसे शिक्षकों में शामिल हो गए है जिन्हें राज्य का हर छात्र अपने शिक्षक के रूप में देखना चाहते है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों। दरअसल आशीष डंगवाल टिहरी के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक है। उन्होंने अपने प्रयासों से गढ़खेत के सरकारी स्कूल की दीवारे खूबसूरत तस्वीरे से सजा दी है। वह ना सिर्फ छात्रों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं बल्कि इसके साथ साथ आशीष छात्रों को उत्तराखंड की संस्कृति से भी परिचित करा रहे हैं। आपको बता दे, आशीष डंगवाल ने प्रोजेक्ट स्माइलिंग स्कूल के नाम से एक पहल शुरू की है। इस पहल के तहत उन्होंने गढ़खेत के सरकारी स्कूल की बदहाल दीवारों पर बेहतरीन चित्र(painting) बनवाये है। यह सभी चित्र राज्य की संस्कृति को दर्शाती है।

अब हम आपको बताते हैं कि कैसे स्कूल की दीवारों पर बने चित्र राज्य की संस्कृति को दर्शाती है। दरअसल आशीष ने छात्रों की सहायता से स्कूल की दीवारों पर खूबसूरत तस्वीरें बनायी है। तस्वीरों में बाबा केदार के धाम के दर्शन हो रहे हैं। साथ ही टेहरी झील, हरकी पेड़ी, चिपको आंदोलन और गैरसैंण की तस्वीरें भी स्कूल की दीवारों पर बनायी गयी है। इसके सतग साथ अल्मोड़ा के बाजार का भी चित्र बनाया गया है।

यह भी पड़े;खुशखबरी: उत्तराखंड रेल कॉर्पोरेशन ने इन 12 पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, इक्छुक उम्मीदवार जल्द ही करें आवेदन..

आशीष डंगवाल वही शिक्षक है जिन्हें उत्तरकाशी के भंगोली के सरकारी में शानदार विदाई मिली थी। उन्होंने 3 साल वहां गांव के सरकारी स्कूल में अपनी सेवा दी। इसके बाद जब वह जाने लगे टी छात्र काफी भावुक हो गए। कई छात्रों ने तो उनसे न जाने की भी गुजारिश की।

उत्तराखंड के इन 5 जिलों में होगी भारी बर्फबारी, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी….

कोरोना से जंग जीतकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फिर से संभाला कामकाज,18 दिसंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट आयी थी पॉजिटिव.

हल्द्वानी भीमताल मार्ग बंद होने के कारण महिला ने ऑटो मे ही दिया जुड़वा बच्चो को जन्म…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here