
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है, जिसमें नैनीताल की होनहार छात्रा अस्मिता परिहार ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.6% अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अस्मिता के प्राप्तांक इस प्रकार हैं:
– विज्ञान: 100 अंक
– सूचना प्रौद्योगिकी: 100 अंक
– गणित: 99 अंक
– हिंदी: 97 अंक
– सामाजिक विज्ञान: 97 अंक
– अंग्रेजी: 91 अंक
अस्मिता की उपलब्धि वाकई प्रेरणादायक है! उन्होंने न केवल 98.6% अंक हासिल किए, बल्कि बिना किसी ट्यूशन के खुद से पढ़ाई करके यह सफलता प्राप्त की। उनकी मेहनत और आत्मनिर्भरता ने उन्हें नैनीताल जिले में टॉप करने में मदद की।अस्मिता की प्रिंसिपल ने उनकी मेहनत और स्कूल की शिक्षण प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि अस्मिता ने अपने परिवार, स्कूल और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
बता दे कि अस्मिता के पिता दीपक परिहार एक नाविक हैं जो नैनीताल झील में नाव चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी बेटी की सफलता पर स्कूल की प्रिंसिपल ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। । अस्मिता ने बताया कि उनकी मेहनत और नियमित पढ़ाई ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
वे अब कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहती हैं और अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखेंगी। अस्मिता अब जेईई मेन्स की तैयारी में जुट जाएंगी और अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ जेईई मेन्स की परीक्षा के लिए भी तैयारी करेंगी। इसके साथ ही अस्मिता का सपना आईआईटी में कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना है, और वे अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।