आपको बता दें की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 9 जुलाई को ऋषिकेश के रहने वाले एक शख्स आया था जिसके बाद धामी ने उसकी किताब का विमोचन किया था। वहीं, खबर है की अब इस शख्स को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि इसने जौहरी की पत्नी से 1.75 करोड़ रुपये की नकदी और जेवरात ठगने का आरोप लगा है। जानकारी मिली है की आरोपी प्रभावशाली लोगों संग तस्वीरें खिंचा कर दूसरों पर रौब दिखाता था।
फिर एक जौहरी की पत्नी भी इसके झांसे में आई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये शख्स हाई प्रोफाइल ठग है जो की राजनेताओं और प्रभावशाली लोगों के साथ फोटो खिंचवाता था और इन सभी को अपने संपर्कों को दिखाने के लिए फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट करता था। यह शख्स साधु बनकर ऐसे लोगों को ढूंढता है जिन्हे वो आसानी से अपने जाल में फंसा सके। और फिर उनसे पैसे लूट सके। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: खुलेआम दारू पार्टी कर रहे थे पर्यटक, स्थानीय लोगों ने सिखाया सबको सबक..देखिए वीडियो..
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम महेंद्र रोड़े उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेष है, जिसने साधु का वेश धारण कर महिला को ठगा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को बीते रविवार रात लाल टप्पर क्षेत्र के नेचर विला के कॉटेज नंबर 21 से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की योगी प्रियव्रत अनिमेष ने 9 जुलाई को देहरादून के बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपनी किताब ‘मानस मोती’ का विमोचन भी कराया था।
वहीं, इसके अलावा उसने मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। बता दें की जौहरी का कहना है कि, उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है, आई आरोपी अनिमेष ने उसे झांसा दिया और पत्नी से लगभग 1.75 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषणों ठग लिए। पुलिस ने ऋषिकेश के जौहरी हितेंद्र पंवार की शिकायत के आधार पर अनिमेष को गिरफ्तार कर लिया है। आप भी ऐसे ठगों से बच्चे, अनजान इंसान या बाबा पर भरोसा न करें।