उत्तराखंड के देहरादून जनपद से नवविवाहिता युवती की आत्महत्या करने की दुखद खबर सामने आई हैं।घटना देहरादून के शास्त्री नगर की बताई जा रही है।जहां 19 वर्षीय युवती ने खुद को फांसी के फंदे पर लटका कर अपनी जान दे दी।
युवती का नाम बबीता है और उसकी शादी अभी महज 10 दिन पहले ही शास्त्री नगर निवासी राजेश से हुई थी।मिली जानकारी के अनुसार बीते 8 दिसंबर को राजेश और बबीता के बीच आपसी झगड़ा हुआ जिसके बाद बबीता ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
बबीता को हॉस्पिटल भी ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई की जिसमें बबीता के पति राजेश ने बताया कि वह शादी के बाद भी किसी अन्य लड़की से फोन पर बात करती थी जिसको लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर उन्हें किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ।