बीते रोज कुछ लोगों ने बद्रीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ी। इस मामले में अब एक ठेकेदार समेत कुल 15 लोगों को बद्रीनाथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो गई है। जिसके बाद कुछ जनप्रतिनिधियों और हिन्दू संगठनों ने एसडीएम कुमकुम जोशी को इस मामले में ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
जब से सोशल मीडिया के जरिए बद्रीनाथ धाम में ईद पढ़े जाने की सूचना मिली है लोगों में आक्रोश भर आया है। जनप्रतिनिधियों और हिन्दू संगठनों ने भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही ना होने पर इन संगठनों ने आंदोलन की बात कही है।
बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने भी धाम में नमाज पढ़े जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। एसडीएम ने मामले की जांच शुरू करते हुए कहा कि जांच में उचित तथ्य सामने आने के बाद की आगे की कार्यवाही की जाएगी। आप भी देखें वीडियो.
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम के सम्बन्ध में वायरल सूचना के सम्बन्ध में दी गयी विस्तृत जानकारी।
चमोली पुलिस का आप सभी से निवेदन कृपया बिना तत्थयों की पुष्टि किये कोई भी भ्रामक खबर साझा ना करें। pic.twitter.com/9dCgOzpW5X
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 22, 2021