उत्तराखंड: इन दिनों आईपीएल देश में युवाओं को ड्रीम 11 ऐप के जरिये करोड़ो कमाने का अवसर दे रहा है। देश के युवा ड्रीम 11 में टीम बनाकर करोड़ो रूपये जेड रहे हैं। लेकिन इतने रुपये जीतने के लिये आपकी किस्मत और आपका क्रिकेट दिमाग होना काफी जरूरी होता है। उत्तराखंड से वैसे तो पिछले साल कई युवाओं ने ड्रीम 11 के जरिये काफी पैसे कमाये थे। इस साल भी पिथौरागढ़ के बेरीनाग के एक युवक ने एक करोड़ रुपये जीत लिये हैं। टिंकू सिंह नगर पंचायत के एक सफाई कर्मचारी है।
वैसे तो टिंकू सिंह यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले हैं। उनके परिवार में वे 3 बहन और 4 भाई है। टिंकू सिंह भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। हैदराबाद और चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में टिंकू ने भी अपनी किस्मत आजमाई। मैच खत्म होने के बाद उनकी किस्मत चमक गयी और वह रातों रात करोड़पति बन गये।
SRH बनाम CSK के बीच खेले गए मुकाबले में टिंकू ने भी अन्य युवाओं की तरह ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनायी। मैच खत्म होने के बाद 11 बजे उन्होंने अपनी रैंकिंग चेक की। उस मैच में रैंकिंग में टिंकू पहले स्थान पर थे। उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ की वह एक करोड़ रुपये जीत चुके हैं। उन्होंने यह बात रात भर किसी को नहीं बतायी। सुबह होते ही टिंकू ने यह खुशखबरी अपने परिजनों को दी।
टिंकू के परिजन और दोस्त काफी खुश हुए। टिंकू ने बताया कि उन्होंने ड्रीम 11 से एक करोड़ रुपये जीते हैं। उनके एकाउंट में 70 लाख रुपये आये। 30 लाख रुपये टैक्स कटा है। क्योंकि लॉटरी इनकम पर टैक्स की दर 30% है। टिंकू ने कहा कि जीते हुए इन पैसों से वह अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह नगर निगम में अपने सफाई के काम को जारी रखेंगे। कोरोना दौर में सफाई कर्मचारियों का काफी महत्त्वपूर्ण रोल है। वह रात दिन सफाई और सैनिटाइज कर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकते हैं।
Also Read This:उत्तराखंड: अचानक शादी समारोह के बीच पहची पुलिस..भीड़ को देखकर लिया बड़ा एक्शन…
Also Read This:उत्तराखंड फ्रॉड: सब-इंस्पेक्टर से रिश्तेदार ने ठग लिए 1.85 करोड़ रूपए…वापस मांगने पर गोली मारने की दी धमकी..