बागेश्वर के दीपक परिहार बने फ्लाइंग ऑफिसर, आप भी दे बधाई

0
bageshwars-deepak-parihar-becomes-flying-officer
bageshwars-deepak-parihar-becomes-flying-officer (फ़ोटो साभार: हल्द्वानी लाइव)

अगर देशसेवा की बात आती है तो उत्तराखंड के युवक हर डिफेंस फील्ड में आगे रहते हैं ऐसे ही एक खबर आ रही है बागेश्वर जिले के रहने वाले दीपक परिहार की जिनका चयन एयर फोर्स अकैडमी में हुआ है बता दें कि दीपक के पिताजी का नाम रंजीत सिंह का जो कि भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के पद पर थे बता दें कि दीपक परिहार का परिवार हमेशा से ही देश सेवा में लगा रहा है उनके दादाजी भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं।

अपने परिवार के सदस्यों को देख दीपक परिहार मैंने भी डिफेंस लाइन में जाने का फैसला किया दीपक की एयर फोर्स ऑफिसर बनने की कहानी काफी युवाओं को प्रेरित करती है बता दें कि दीपक परिहार की शुरुआती शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर बिलोना से की उसके बाद अपनी इंटरमेडियट आर्मी पब्लिक स्कूल से की ।

उसके बाद उन्होंने इंडियन ऑयल कंपनी में भी नौकरी की जिसके बाद उनका वहां मन नहीं लगा और साथ साथ में उन्होंने सीडीएस का पेपर निकाल लिया जिसके बाद उनका चयन ऑफिसर रैंक के पद पर एयरफोर्स में हो गया।

तथा उनका भी डिफेंस लाइन में जाने का सपना पूरा हुआ बता दें कि उनकी पासिंग परेड हो चुकी है जिनमें उनके माता-पिता ने उन्हें अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी हैं पासिंग आउट परेड में उनके पिता रंजीत सिंह तथा माता श्रीमती नीमां देवी भी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here