नैनीताल जू में बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए चिकन और अंडे पर लगाई गई रोक..

0
Ban on chicken and eggs banned due to bird flu outbreak in Nainital zoo

उत्तराखंड: कोरोनावायरस के बाद आजकल बर्ड फ्लू से भी लोग घर के माहौल में है। यहां तक की नैनीताल हाईकोर्ट ने भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। नैनीताल के चिड़ियाघर में वन्य जीवों के उत्पाद से अंडा और चिकन पर भी लौट लगा दी गई हैं। और साथ ही साथ वन्यजीवों से दुरी रखने और आने जाने वाले पयृटकौं के लिए सेनीटाईज का भी इंतजाम किया गया है।

नैनीताल जू के वनक्षेत्राधिकारी अजय रावत का कहना है की सेंट्रल जू अथॉरिटी ने देशभर में सभी चिड़ियाघर में अलर्ट जारी किया है। और साथ ही इस फ्लू से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।चिड़ियाघर में बंगाल टाइगर समेत अन्य वन्यजीवों के लिए बाहर से चिकन का प्रबंध किया गया है। बाकी अंडों पर रोक लगा दी गई है। साथ ही साथ जो पर्यटक घुम्ने आ रहे हैं उन्हें वन्यजीवों से दुरी बरतने को कहा गया है, और साथ में बाड़े को छुने को मना किया है। इन सब शृतौं के साथ चीडियां घर में प्रवेश दिया जा रहा है।

बड़ों को भी सेनीटाईशन किया जा रहा है। चिड़ियाघर में बर्ड और फिजेंट्स की संख्या कुल 167 है। बताया जा रहा है कि बर्ड फ्लू के खतरे से अंडे और चिकन में मेन्यू से ही हटाया है। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए बाहर पोस्टर भी लगवा दिया है और पर्यटकों के लिए संदेश भी लिखें हुए हैं। और बाकी कर्मचारियों को भी डूय्टी पर लगा दिया है ताकी कोई भी दिक्कत नहीं आए।

उत्तराखंड: सैनिक की विधवा को अपने हक के लिए 10 साल करना पड़ा इंतजार, अब जाकर मिला अपना हक…

शहीद नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके पैतृक आवास, परिवार वालो का रों रोकर बुरा हाल…

उत्तराखंड: गढ़वाल राइफल भर्ती में आए 39708 युवाओं में से केवल 6776 युवा हुए पास, सेना ने जताई चिंता…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here