ये खबर हरिद्वार , ऋषिकेश जाने वालों के लिए है की, लच्छीवाला ओवर ब्रिज पर चौपाइयां वाहनों की आवाजाही बंद की गई है क्योंकि ओवरब्रिज की सुरक्षा दीवार की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है। लच्छीवाला ओवर ब्रिज की एप्रोच रोड की सुरक्षा दीवारों पर आई दरारें और सड़कों को धंसने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम प्रशासन वीर सिंह बुदियाल ने नेशनल हाईवे और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उसके बाद सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए उन्होंने ओवर ब्रिज से चौपहिया वाहन को आवाजाही पूरी तरह बंद करने के निर्देश दे दिए।
बताया जा रहा है की, अभी फिल्हाल दुपहिया वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी, वहीं इसके साथ ही अधिकारियों को दस दिन के अंदर सुरक्षा दीवार और धंसी हुई सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अगर आप हरिद्वार या ऋषिकेश जाने के सोच रहे हैं तो बारिश के मौसम में अभी कहीं बाहर न जाएं।पहाड़ों में भी बारिश से खतरा बना हुआ है, नदियां उफान पर है।बताया जा रहा ही की, लच्छीवाला ओवर ब्रिज की एप्रोच रोड और समीपवर्ती सड़कों की पोल मानसून की बारिश ने खोल कर रख दी थी।
वहीं, डोईवाला से देहरादून जाने वाले लच्छीवाला ओवर ब्रिज के किनारे और भानियावाला जाने वाले सड़क धंस गई थी। और अब शुक्रवार को कार्यदायी संस्था ने ही इनके दुरुस्तीकरण के लिए काम शुरू कर दिया था। एडीएम प्रशासन वीर ङ्क्षसह बुदियाल ने उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान, नेशनल हाईवे व एटलस कंपनी के अधिकारियों के साथ ब्रिज की अप्रोच रोड की दरकी दीवारों का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य को दस दिन के भीतर बनाने के निर्देश दिए हैं। अभी दो पहिया वाहन की आवाजाही जारी रहेगी।
ALSO READ THIS:सावधान! अगर आपके फोन में ये 8 खतरनाक App हैं तो तुरंत करें डिलीट, वरना सारा डेटा चुरा लेगा जोकर..