देहरादून: रोशनी का त्योहार दिवाली नज़दीक है जिसकी तैयारियां भी जोरो शोरो से चलती नजर आ रही है परंतु ऐसे में 2 हफ्तों तक रोजाना 7 घंटे बिजली कटौती की खबरे भी सामने आ रही है। अधिक जानकारी के लिए आपको बताते चले की देहरादून के शहरी, ग्रामीण इलाकों और कस्बों में बिजली की लाइनें बदली जानी हैं तथा उपकरणों की मरम्मत भी होनी है।
जिसके लिए शटडाउन शेड्यूल जारी कर दिया गया है जिसके हिसाब से कई सब स्टेशन के फीडरों में रोजाना 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी। पथरीबाग, मोहनपुर और धूलकोट सब स्टेशन के साथ-साथ सहस्रधारा रोड और मसूरी नगर के विभिन्न फीडरों में कार्य शुरू होगा जिस कारण संबंधित उपभोगताओ को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
विद्युत वितरण खंड दक्षिण जोन के टर्नर रोड सब डिविजन के तहत पथरीबाग सब स्टेशन के देहराखास और नारायण विहार फीडर में मरम्मत, टेस्टिंग और तारों के परिवर्तन का कार्य होना है जिस कारण बिजली काटी जायेगी। जारी किए गए शटडाउन शेड्यूल के हिसाब से 6 से 11 अक्टूबर और 14 से 20 अक्टूबर के बीच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कुछ क्षेत्रो में बिजली कटौती रहेगी जिनमे नारायण विहार, ओम सिटी, पाम सिटी, अवंतिका विहार, बहुगुणा कालोनी, आदर्श विहार, कारगी कालोनी, टीएचडीसी कालोनी, देवऋषि एनक्लेव, आशीर्वाद एनक्लेव, वसुंधरा एनक्लेव, त्रिमूर्ति विहार, देहराखास, पटेलनगर थाना, साईंबाबा एनक्लेव शामिल है।
साथ ही मोहनपुर और धूलकोट सब स्टेशन में नई विद्युत लाइन की स्थापना की जानी है और लापिंग-चापिंग और अन्य कार्यों होने है जिनके लिए 7 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक रोजाना 7 घंटे बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी जिससे झाझरा, श्यामपुर, अंबीवाला, प्रेमनगर, शिवालिक और श्यामपुर के क्षेत्र प्रभावित होंगे। मसूरी शटडाउन शेड्यूल के मुताबिक मसूरी के माल रोड, लाइब्रेरी चौक, स्प्रिंग रोड, हुसैनगंज, और हैप्पी वैली बिजलीघर से जुड़े क्षेत्र जैसे एलबीएसएनए, कंपनी गार्डन और कैम्पटी रोड में अलग-अलग दिन बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी जिसका सामना क्षेत्र निवासियों को करना पड़ेगा।
क्यारकुली बिजलीघर से जुड़े क्रिंक्रेग, बार्लोगंज, झड़ीपानी, भट्ठा गांव के क्षेत्र भी बिजली कटौती से प्रभावित रहगें और दून में सहस्रधारा रोड उपसंस्थान के तहत प्रगति विहार, केवल विहार, केवल कला, मधुर विहार, सुमनपुरी, ऋषिनगर, कानन कुंज, नालापानी चौक, रक्षा विहार, आदर्श विहार और विकासलोक के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।