हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में आए दिन कुछ न कुछ घटता ही रहता है। ऐसी ही एक घटना देहरादून से सामने आ रही है, जहां सांप को स्कूटी में घुसता देख लोगों में हड़कंप मच गया। यह घटना देहरादून के प्रेमनगर की है। यहां एक युवक की एक्टिवा स्कूटी में कोबरा घुस गया।यह देख उस युवक और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया और बहुत ही कम समय में वहां भीड़ इक्ट्ठा हो गई।
युवक तो अपनी स्कूटी को हाथ लगाने में भी डर रहा था।सभी को सांप के डसने का डर था। मौके पर लोगों ने वन विभाग को फोन किया,जिसके चलते रवि जोशी संग वन विभाग वाले वहां तुरंत पहुंच गए।रवि जोशी ने अभी तक बहुत से जहरीले सांपों को पकड़ा है।इस बार भी रवि ने कुछ ही मिनटों में सांप को खिलोने के तरह पकड़ लिया।वह सांप को पकड़ने में बहुत माहिर है।अभी तक उन्होंने बहुत से सांपों को रेस्क्यू कर चुका है।
ALSO READ THIS:चलते ट्रैक्टर पर कूदकर बंदर ने ड्राइवर को पीट-पीट कर जान से मार डाला..
ALSO READ THIS:भारतीय वायुसेना में 10वी पास युवाओं के लिए निकली इन पदों पर भर्ती.. सैलरी 56,900 तक,जल्दी करे आवेदन..