
आजकल कॉमेडी को बड़े ही मजे से लिया और सुना भी जाता है। लेकिन अब कॉमेडी केवल कॉमेडी नहीं होती कॉमेडी के नाम पर कॉमेडियन कुछ भी बोल रहे है।जिस बात का कोई मतलब नहीं होता वह बात भी उनके द्वारा बड़ी बना दी जाती है।कॉमेडी के नाम पर महिलाओं के शरीर पर बहुत से आपत्तिजनक और अश्लील कमेंट को भी लोग कॉमेडी का नाम दे रहे है।
आज की खबर भी कुछ ऐसी ही है।यू ट्यूबर भुवन बाम का नाम तो हर कोई जानता ही होगा।बच्चा बच्चा भी इस नाम से वाकिफ है।हाल हो में यूट्यूब पर उनकी एक नई वीडियो बहुत चर्चा में है ।
क्योंकि इस वीडियो में पहाड़ी लड़कियों के लिए आपत्तिजनक शब्द बोले गए है। वीडियो में कहा गया है,” लड़की पहाड़ी है, घंटे के हिसाब से देगी, कहां से लेती है, कितना लेती है” ।भले ही इसको किसी भी सही या नेक इरादे से कहा गया हो लेकिन इन शब्दों से पहाड़ी लड़कियों के लिए ऑब्जेक्टिफाई और बाजारू जैसे मतलब निकलते है।
“पहाड़न चलेगी?”
ये आदमी मुझे शुरू से ही कभी जमा नहीं, लोगों में भेड़चाल है कि जैसा बाक़ी लोग देखते बोलते हैं उसे सराहा जाए और वैसा ही देखा या शेयर किया जाए। ये इंसान पहले अपने घर की माँ, बेटी और बहनों को किसी दलाल पास भेजे, बाक़ी समाज उसके बाद है। pic.twitter.com/cEXWLnRnJr— Ashish Nautiyal (@ashu_nauty) March 29, 2022