अनुराग डोभाल को Big Boss ने बताया गंदी मछली जो कर रही पूरे शो को गंदा

0
Big Boss called Anurag Doval a dirty fish who is making the whole show dirty.
Big Boss called Anurag Doval a dirty fish who is making the whole show dirty. (Image Source: Social Media)

बिग बॉस सीजन 17 की शुरुआत हो गई है. बहुत से कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आने शुरू हो गए हैं मगर अभी भी बहुत से ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो ना तो अभी तक खेल को ढंग से खेल पाए हैं और ना ही अपना असली चेहरा सबके सामने ला सके हैं. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट की हाल ही में बिग बॉस ने जमकर खबर ली थी और साथ ही बिग बॉस ने उसे कंटेस्टेंट को गंदी मछली तक बता दिया था जो कि घर का सारा माहौल खराब कर रही है.

यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं अनुराग डोभाल हैं जिन्हें बिग बॉस मजाक में अनुराग बाबा भी कहते हैं.अनुराग डोभाल ने घर में टीवी कलाकारों को तवज्जो देने की बात कही थी और खुद को उपेक्षित महसूस होने की बात भी बताई थी. इसके बाद से गेम में तेजी ही खत्म हो गई यहां देखते हुए बिग बॉस ने अनुराग मोबाइल को अपने पास बुलाया. इसके बाद उन्होंने अनुराग से कहा कि बिग बॉस में किसी के साथ भी ऐसा नहीं किया जाता है और साथ ही यहां भी समझाया कि एक मछली पूरी तालाब को गंदा कर सकती है.

इस तरह से यह बिग बॉस ने घूमाकर अनुराग को ही यह बात कही. फिर भी अनुराग अभी तक गेम को समझ नहीं पाए हैं और बहुत ही ज्यादा बोर नजर आ रहे हैं. जिनको भी नहीं पता कि अनुराग डोभाल कौन है. फोन की जानकारी के लिए बता दे की अनलॉक मोबाइल एक यूट्यूब है. और यूके07 राइडर नाम से भी पहचाने जाते हैं.

उनके इंस्टाग्राम पर 52 लाख फॉलोअर्स हैं और उनकी एक ब्रोसेना भी है. बिग बॉस 17 में अनुराग डोभाल के अलावा अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा, नावेद सोल, रिंकू धवन, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, सोनिया बंसल, अरुण माशेट्टी और सना रईस खान हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here