उत्तराखंड: सूटकेस में युवती की लाश मामले में बड़ा खुलासा, शादी से इनकार करने पर करी हत्या

0
Big disclosure in the case of girl's body in suitcase in Haridwar. Killed for refusing to marry
Image: Big disclosure in the case of girl's body in suitcase in Haridwar. Killed for refusing to marry (Source: Social Media)

 हरिद्वार में सूटकेस में प्रेमिका की लाश मामले में आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। आज की खबर उत्तराखंड के हरिद्वार से आ रही है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर डाली।जानकारी के मुताबिक दोनो युवक और युवती का पिछले करीब आठ सालों से प्रेम प्रसंग में थे।वे दोनो दूर के रिश्तेदार है।यह मामला गुरुवार का है।

शाम करीब पांच बजे दोनो प्रेमी और प्रेमिका कलियर के एक होटल में गए जहां उन्होंने एक कमरा बुक करवाया था।आखिर में युवक तीन घंटे बाद अकेले एक सूटकेस के साथ बाहर निकला लेकिन वह सूटकेस को ठीक से नही उठा पा रहा था।इस वजह से होटल स्टाफ को उसपर शक हुआ तो उसे वहीं रोक कर उसकी और सूटकेस तलाशी ली गई।

इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग सन्‍न रह गए क्योंकि सूटकेस में उसके साथ आई हुई युवती का शव था।इसके बाद जल्दी ही पुलिस कंट्रोल रूम को यह जानकारी दी गई और मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

वहीं जब युवक से पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम गुलबेज, ज्वालापुर का रहने वाला बताया।वहीं युवती का नाम रमसा जो की मंगलौर निवासी थी।वह बीकाम की छात्रा थी।मामले में एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल द्वारा बताया गया कि युवक ने शादी से इन्कार करने पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी।

साथ ही उन्होंने बताया कि होटल में युवती की आईडी (पहचान पत्र) की जांच की गई तो उसके मुताबिक उसकी पहचान काजल निवासी ज्वालापुर थी।लेकिन आगे जांच पड़ताल में पता चला कि युवती मंगलौर निवासी है। यानि आइडी फर्जी जमा की गई थी।इसके अलावा होटल के बाहर युवक की स्कूटी भी थी, जिससे वे दोनो वहां पहुंचे थे।जब स्कूटी चैक की गई तो डिग्गी के अंदर कुछ नए कपड़े और एक चाकू पाए गए।

एसपी देहात परमेन्द्र डोभाल द्वारा यह भी बताया गया कि आरोपी ने प्रेमिका की हत्या तकिए से मुंह दबा कर की। इसी इरादे से वह उसे होटल ले गया था।लेकिन शव को ले जाते हुए वह पकड़ा गया।अब युवती के पिता राशिद ने शिकायत दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपी युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here