आज की खबर टिहरी गढ़वाल के एक सेवा विभाग से है। जहां एक सेवानिवृत्त शिक्षक का ही प्रमोशन किया गया। जी हां यहां एक शिक्षक को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदोन्नत कर तैनाती दी गई, लेकिन हैरानी तब हुई जब यह पता चला कि जिस शिक्षक को प्रमोट किया गया है वह तो पांच माह पूर्व ही रिटायर हो चुके हैं। दैनिक जागरण के मुताबिक यह मामला भिलंगना विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज का मामला है।
यहां लंबे समय से मोहर सिंह निरंजन एक शिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। अब 5 महीने पहले ही उन्होंने सेवानिवृत्त होने का फैसला लिया और 2 फरवरी को उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को सेवानिवृत्ति संबंधी पत्र भी भेजा गया। इस पत्र पर भी 31 मार्च 2021 को स्वीकृति दी गई। अब जब वह अपनी जिंदगी सही से बिता रहे थे कि अचानक ही उन्हे कुछ दिन पहले उनके प्रमोशन की खबर मिली।
जी हां, 23 जुलाई 2021 को शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश भर में अध्यापकों के प्रमोशन की लिस्ट जारी की गई, जिसने मोहर सिंह निरंजन का नाम भी शामिल है। उनकी तैनाती टिहरी के राउमवि कंथर में प्रधानाध्यापक के पद पर की गई है। हर कोई अब प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहा है।
यह मामला अब एक चर्चा का विषय बन चुका है।शिक्षा विभाग के अधिकारी लिस्ट को बिना चैक किए अपना काम कर रहे है। जब इस मामले की बात खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली से की गई, तो उन्होंने इसे शासन स्तर का मामला बताया और कुछ भी सफाई देने से इंकार कर दिया।
READ ALSO: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 10 जिलों के लिए किया ऑरेंज अलर्ट जारी…