
यूकेएसएसएससी पेपर के मामले में उत्तराखंड सरकार पांच अफसरों पर मुकदमा जारी किया है बताया जा रहा है कि इन पांच अफसरो के खिलाफ एसटीएफ की टीम ने कई साक्ष्य जुटा लिए हैं बताया जा रहा है कि इन पांचों अफसरों में आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी और परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी का नाम भी जोड़ा जा रहा है।
बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एसटीएफ की टीम को सभी अधिकारियों के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया है उन्होंने कहा है कि इस मामले में अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
बता दे कि विजिलेंस द्वारा इन पांचों अफसरों के संपत्ति की भी जांच की जा सकती है वही शासन ने यह भी कहा है कि अगर आवश्यकता पड़े तो यह जांच सीबीआई को भी सौंप सकते हैं बता दें कि एसटीएफ की टीम इन पांचों अधिकारियों के खिलाफ कई सबूत इकट्ठा कर चुकी है वही देहरादून में प्रदर्शन जारी है
अभ्यर्थी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता को यह भरोसा दिलाया है कि अगर आवश्यकता पड़े तो वह यह जांच सीबीआई को सौंप देंगे।
बता दें कि इससे पूर्व भी आरएमएस के मालिक राजेश चौहान के खिलाफ एसटीएफ की टीम ने काफी सबूत जुटा लिए थे उसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था वहीं इसी कड़ी में अब पांच अधिकारियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है
बता दें कि इन सभी पांच अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच की जा रही है बता दे कि जैसे ही यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला सामने आया तुरंत उसके बाद आयोग के पूर्व अध्यक्ष आईएएस राजू ने इस्तीफा दे दिया था फिर उसके बाद आयोग के सचिव संतोष बडोनी को निलंबित कर दिया गया था और परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह दांगी का सेवानिवृत्त हो गया था इन्हीं अधिकारियों के कार्यकाल में ही सचिवालय रक्षक भर्ती का पेपर लीक हुआ था।





