बड़ी खबर: उत्तराखंड के इस विभाग के 84 कर्मचारी होंगे जबरन रिटायर, जारी हुआ आदेश

0
Big news Uttarakhand 84 employees of this department will be forcibly retired, order issued
Big news Uttarakhand 84 employees of this department will be forcibly retired, order issued (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग में जबरन रिटायरमेंट का आदेश दिया गया है जिसके बाद कर्मचारी सरकार के इस रवैये पर भड़क उठे हैं बताया जा रहा है कि उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने इस मामले को जल्द बैठक पर बुलाने का फैसला किया है।

बता दें कि परिवहन निगम में काम कर रहे 84 अक्षम कर्मचारियों को जबरन रिटायरमेंट दे दिया गया यह निर्देश परिवहन विभाग के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन की ओर से जारी हुआ है।

बता दे कि आदेश में नैनीताल देहरादून टनकपुर के मंडल प्रबंधन पर यह आदेश जारी किया गया है कि 84 अक्षम कर्मचारियों को सेवानिर्वित कर दिया जाए।

नोटिस के अनुसार 69 ड्राइवर 14 कंडक्टर और एक लिपिक सहित कुल 84 कर्मचारी परिवहन निगम में अक्षम है जिन्हें सरकार ने निगम कर्मचारियों सेवा नियमावली 2015 के विनियम 37(क) के तहत अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति करने का फैसला लिया है वही इस संपूर्ण मामले में उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने जबरन रिटायर के आदेश का विरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here