उत्तराखंड के एयर मार्शल विजयपाल राणा को वायुसेना में प्रशासन प्रमुख की जिम्मेदारी मिली है। एयर मार्शल विजयपाल राणा उत्तराखंड टिहरी जिले के धारमंडल नेलडा के रहने वाले हैं। राणा को वायुसेना प्रमुख ,चीफ ऑफ एयर स्टाफ प्रमुख सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया। उन्होंने एक फरवरी को वायुसेना में एयर ऑफिसर इन चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन का पदभार संभाला।
विजयपाल राणा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल से पूरी की और गढ़वाल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने पंतनगर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया फिर उसके बाद वो वायुसेना में अफसर के तौर पर नियुक्त हो गए। कारगिल युद्ध और ऑपरेशन पराक्रम के दौरान उन्होंने फाइटर कंट्रोलर और साथ ही रडार यूनिट के कमांडिंग अफसर के रूप में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। साथ ही साथ एक पर्वतारोही के तौर पर भी पहचाने जाते हैं। उन्हें साहित्य में भी काफी रुचि है। 1995 में उन्हें वायु सेना में उनके सराहनीय योगदान के लिए उन्हें वायु सेना प्रमुख द्वारा प्रशंसा पत्र मिला। राष्ट्रपति द्वारा 2015 में भी विशिष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किया गया और अब वो वायुसेना में प्रशासन प्रमुख के तौर पर सेवाएं देंगे।