Home उत्तराखंड उत्तराखंड न्यूज़ – बर्ड फ्लू अब तक 871 पक्षियों की मौत…. इलाके...

उत्तराखंड न्यूज़ – बर्ड फ्लू अब तक 871 पक्षियों की मौत…. इलाके में मचा हड़कंप..

0
bird-flu-cases-increases-in-uttrakhand

राज्य में कौओं की मौत से शुरू हुए बर्ड फ्लू संक्रमण का कहर बढ़ ही रहा है। देहरादून और कोटद्वार जनपद के बाद अब हरिद्वार जनपद में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। अलग-अलग हिस्सों में पक्षियों के मरने का सिलसिला रुक नहीं रहा और प्रदेश में अब तक 871 पक्षियों की मौत हो चुकी है। जिनमें सबसे ज्यादा कौवे पाए गए हैं। प्रदेश में अब तक 754 कौवों की मौत हुई है। जगह-जगह से कौवों और दूसरे पक्षियों के मरने की खबरें आ रही हैं, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है।

सूचना के अनुसार पिछले चार दिन से पक्षियों की मौत के मामलों में कमी आई है और मंगलवार को प्रदेश में कुल 49 पक्षियों की मौत हुई। जिनमें 37 कौवे हैं, और मंगलवार को देहरादून वन प्रभाग में 32 कौवे मृत पाए गए। पक्षियों की मौत के मामले में कमी जरूर आई है, लेकिन वन विभाग की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं और राहत वाली बात ये है कि फिलहाल उत्तराखंड का पोल्ट्री सेक्टर सेफ है। राज्य के किसी भी पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू के संकेत नहीं मिले हैं और एहतियात के तौर पर सभी पक्षियों की निगरानी और सैंपलिंग की जा रही है।

प्रदेश में अब तक 871 पक्षी मृत मिले हैं। जिनमें सबसे ज्यादा संख्या कौवों की है। अब तक 754 कौवे मृत मिले हैं और 54 कबूतर, 08 मैना, 07 उल्लू, 06 हेरॉन, 05 हॉर्नबिल, 04 मोर, 04 स्पॉटेड डॉव, 03 गौरेया और 2 चील भी मृत पाए गए हैं। प्रदेश में 02 तोता, 02 बत्तख, 02 ब्ल्यू व्हिशलिंग थ्रश और 02 पैराकीट भी मृत मिले हैं और इसके साथ अन्य पक्षियों की संख्या लगभग 16 बताई जा रही है।

प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि पक्षियों की मौत के मामलों में कुछ गिरावट आई है, और वन विभाग पूरी तरह सतर्क है। मृत पक्षियों को डिस्पोज करने का काम किया जा रहा है। केंद्र की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है और साथ ही साथ दून में पोल्ट्री फॉर्म की कड़ी निगरानी की जा रही है। फिलहाल किसी डोमेस्टिक बर्ड में फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। पक्षियों की निगरानी के बीच कंट्रोल रूम में उनसे जुड़ी हर तरह की सूचनाएं जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here