उत्तराखंड: सेना की गाड़ी पर गिरे बोल्डर, एक मजदूर की मौत, दो जवान ज़ख्मी

0
Boulder fell on army truck, one worker died, two soldiers injured
Boulder fell on army truck, one worker died, two soldiers injured (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में बारिश के साथ साथ लगातार और एक घटनाएं भी सामने आ रही है बताया जा रहा है कि इस बार यह घटना सामने आए लिपुलेख धारचूला से जहां पर बताया जा रहा है कि भूस्खलन हुआ जिसके कारण बोल्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई

धारचूला लिपुलेख रोड पर लमारी गांव में भूस्खलन हुआ बता दें कि भूस्खलन होते समय सेना की एक गाड़ी लिपुलेख बॉर्डर से धारचूला की ओर जा रही थी और साथ ही वहां पर कुछ मजदूर भी कार्य कर गए थे तभी अचानक ऊपर से बोल्डर गिरने के कारण सेना की गाड़ी को नुकसान हो गया

 वही सड़क पर काम कर रहे एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि सेना के 2 जवान घायल है बता दे कि घायलों को जिला अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है साथ ही बोल्डर गिरने के कारण और धारचूला के बीच की सड़क पूरी तरह बंद हो चुकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here