उत्तराखंड न्यूज़: दूल्हे समेत 35 बारातियों के बाद अब दुल्हन और 14 और बाराती पाए गए कोरोना संक्रमित,पूरे इलाके में हड़कंप

0
bride and 14 more relatives were found corona infected after groom in kashipur

कोरोना महामारी अब पूरी तरह भारत के साथ उत्तराखंड में भी पैर पसारता जा रहा है। लोग महामारी को नज़र अंदाज़ किए कुछ ऐसे काम कर रहे हैं जो बाद में भी हो सकते हैं लोग अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। चलो अमीर लोग तो किसी तरह अपना इलाज करवा लेंगे लेकिन उन गरीबों का क्या होगा जो बेवजह इस महामारी के कुचक्र में फंस जाएंगे। लोग इस दौर में भी शादियां करते जा रहे हैं जिसमें कई मामले ऐसे आये हैं। जिनके पीछे सर्फ हमारी नासमझ औऱ बेवकूफी का हाथ है। ये गलतियां नहीं होने के बजाय होती ही जा रही है। न जाने लोगों को कौन समझाए। दरहशल ऐसी ही खबर आई है उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर से और देहरादून से जहां काशिपुर में 32 बाराती कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं इसके बाद देहरादून में 14 बाराती वह भी दूल्हा दुल्हन सहित। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कांवली रोड के पास एक दूल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद जब इस दूल्हे और अन्य बारातियों का टेस्ट करवाया गया तो सबके सब कोरोना पॉजिटिव निकले।

इस घटना के बाद लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है अब भला हो भी क्या सकता है आखिर लोग अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारने वाले काम ही ऐसे कर रहे हैं। बता दें अब उन लोगों की खोज जारी है जो शादी में शामिल हुए थे। उनमें से कितने लोग कोरोना पॉजिटिव होंगे इसका कोई पता नहीं है। वहीं काशीपुर में जहां लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वहां इलाके को सील कर दिया गया है।यह भी पढ़े:इस बार यूथ फाउंडेशन ने दिए गड़वाल राइफल को 180 नौजवान,ये सभी जवान भारतीय सेना में हुए शामिल

चलो शादी इतनी ही आवश्यक है तो कोई बात नहीं लेकिन लोग गलतियों को करने से बाज़ नहीं आ रहे लोगों के कोरोना संक्रमित होने के पीछे मास्क न पहनना औऱ सॉशल डिस्टेन्स न रखना बडा कारण है। इसलिए लोगों को इस बात पर ध्यान देना होगा। सावधानी रखनी होगी|

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here