उत्तराखंड: पोता हो तो ऐसा, दादा की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर से लाया दुल्हन को घर

0
Bride brought home by helicopter to fulfill grandfather's wish in Roorkee
Bride brought home by helicopter to fulfill grandfather's wish in Roorkee (Image Credit: Jagran)

लोग अपनी शादी के लम्हों को कई अलग-अलग तरीकों से यादगार बनाते हैं।यहां उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद में भी ऐसा ही कुछ रोमांचक देखने को मिला। जहां दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बिठाकर अपने घर लाया।

बताते चलें कि हरिद्वार के रुड़की शहर के रहने वाले तुषार अपनी दुल्हन विदा कर हेलीकॉप्टर में बिठा अपने घर लाया। तुषार ने कहा कि यह उनके दादाजी का सपना था कि जब उसकी शादी हो तो वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से अपने घर लाए।

यह पल वहां उपस्थित लोगों के लिए भी यादगार रहा ।लोगों ने दुल्हन का खूब स्वागत किया साथ ही इस रोमांचक पल का आनंद लिया। बताते चलें कि दूल्हे के पिता संजय कुमार धीमान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री है।

तुषार की शादी बिजनौर की रहने वाली लड़की नेहा से हुई। विदाई के समय दूल्हा दुल्हन के लिए हेलीकॉप्टर आया जिसको देख कर कोई उत्साहित हो गया।

बताते चलें कि विदाई के बाद दूल्हा दुल्हन के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग रुड़की के के एल डीएवी मैदान में हुई।दूल्हा दुल्हन को हेलीकॉप्टर से उतरते देखने के लिए काफी लोगों का जमावड़ा हो गया लोगों ने खूब सिटी ताली बजाकर दूल्हा दुल्हन का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here