उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं है। आए दिन राज्य में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
आज जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता से भीषण सड़क दुर्घटना में 1 महिला की मौत समेत 6 लोगों की घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 9:30 बजे खटीमा सितारगंज मार्ग पर नानकमत्ता के सामने एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई । हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना स्थल में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया।और बाकी छह घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।






