Home उत्तराखंड उत्तराखंड: स्कूल से घर लौट रहे 8 साल के पीयूष कुमार को...

उत्तराखंड: स्कूल से घर लौट रहे 8 साल के पीयूष कुमार को बस ने रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम

0

उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. दिन पर दिन सड़क हादसों में बढ़ोतरी होती जा रही है और सड़क हादसों में होने वाली मौत का दर भी काफी ज्यादा ऊपर बढ़ता जा रहा है. ऐसी ही एक दुखद और दर्दनाक खबर उत्तराखंड राज्य के रामनगर से सामने आ रही है.

जहां दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक बालक को यात्रियों से भरी हुई बस ने रौंद दिया और उस बालक की मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त हुई जानकारी से पता लगता है कि मृतक बालक का नाम पीयूष कुमार है जो कि नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के सुंदरखाल गांव के रहने वाले गणेश चंद्र के पुत्र थे.

पीयूष कुमार की आयु महज 8 साल थी. वह ढिकुली के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो का छात्र थे. पीयूष रोज स्कूल बस से ही आना जाना किया करता था. हादसे के दिन भी वहां बस से ही अपने घर की तरफ आ रहा था. सड़क के दूसरी तरफ उसके ताऊजी हरीराम उसका इंतजार कर रहे थे. मगर सड़क पार करते वक्त वहां मोहन की ओर से आ रही एक यात्रियों से भरी हुई बस की चपेट में आ गया.

चश्मदीदों का कहना है कि बस उसे 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. हादसे के बाद से बस चालक फरार है. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल पीयूष कुमार को रामनगर हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरी तरफ नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और उस आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हाईवे को दोबारा से सुचारू रूप से संचालित किया और उस आरोपी बस ड्राइवर की तलाश में जुट गई. पुलिस ने पीयूष के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. इस हादसे की वजह से पूरे परिवार वह क्षेत्र में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here