पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में एक आदमी को सब्जी खरीदना पड़ गया महंगा। ये हादसा देवी रोड पर तड़ियाल चौक का है जहां एक आदमी अपनी कार को स्टार्ट मोड़ पर छोड़ कर सब्जी खरीदने लगा और जैसे ही वह पीछे मुड़ा तो उसकी कार गायब थी। यह घटना बीते शुक्रवार 8.30 बजे की है। गाडी के मालिक ने पुलिस को बयान दिया कि उसकी गाडी में लैपटॉप, मोबाइल, 85 हज़ार नकद थे जो चोर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार की तलाश शुरु कर दी है।
मोहन राणा मुरादाबाद में टाटा मोटर्स के सदस्य है जो कि कोटद्वार शुक्रवार को अपने घर को देखने आए थे। और रात करीब 8.30 बजे उन्होंने अपनी गाडी तड़ियाल चौक के पास खड़ी करी और सब्जी खरीदने लगें। लकिन जैसे ही वह पीछे मुड़े तो उनकी गाडी गायब थी। पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी है और गाडी की ढूढ़ने में लग गई है।
उन्होंने बताया कि 85 हज़ार नकद था जो उन्होंने मकान के ठेकेदार को देने थे। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल रेणुका देवी व कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया की पुलिस टीम ने मामले कि जाँच शुरु कर दी है और सभी जगह सीसीटीवी कैमरे भी चैक कर रही है। पुलिस ने पीड़ित को तस्सली रखने के लिए बोला है और कहा है कि वह जल्द ही चोर को ढूंढ गिरफ्तार कर लेगी।
READ ALSO: मध्य प्रदेश का यह किसान रातो रात बन गया लखपति, जानिए कैसे…