हरिद्वार: 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत..

0

आज की खबर उत्तराखंड के हरिद्वार से आ रही है। यहां एक सड़क दुर्घटना हुई है।इस सड़क दुर्घटना में चालक समेत मां और बेटे की भी मृत्यु हुई है ,वहीं बहू भी गंभीर रूप से घायल है।बताया जा रहा है कि सभी परिजन पिता के श्राद्ध को कर घर को लौट रहे थे लेकिन तब तक यह हादसा हो गया।

यह दुर्घटना पाटी से एक किमी पहले हुआ।सभी लोग लखनपुर लड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे।बीते वीरवार एक महिला अपने बेटे बहू के साथ पति के श्राद कर वापस लौट रहे थे।लेकिन वापस लौटते हुए उनकी कार का यह गंभीर हादसा हो गया।जिसमे चालक,मां और बेटे की मृत्यु हो गई और बहू गंभीर रूप से घायल हो गई है।जिसका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में हो रहा है।

वहीं तीनों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए है। बताया जा रहा है कर हादसे की वजह तेज हवा और धुंध है।हादसे के बाद से परिजनो में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैडीएम नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा बताया गया कि इस दुर्घटना की जल ही मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी।

जानकारी के मुताबिक लखनपुर लड़ा पाटी के रहने वाले निवासी बलदेव गहतोड़ी का श्राद कर उनका परिवार घर लौट रहा था।लेकिन अचानक यह दुर्घटना हो गई। वाहन में स्व. बलदेव गहतोड़ी की पत्नी देवकी गहतोड़ी (68),उनका बेटा प्रदीप गहतोड़ी (48),प्रदीप की पत्नी मंजू गहतोड़ी (45) और चालक बसंत गहतोड़ी (52) सवार थे।

गाड़ी करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।जिससे पूरी कार के परखचे उड़ गए।इस घटना के बाद सबसे पहले वहां रहने वाले ग्रामीण वहां पहुंचे।जिसके बाद पुलिस-प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग,पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल,एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची।

मौसम खराब और अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में परेशानी हुई,जिसमे करीब छह घंटे लगे।सुबह 4:30 बजे शवों को रस्सियों के सहारे खाई से निकला गया।सभी में से केवल प्रदीप की पत्नी मंजू घायल थी जिसको पाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जिसके बाद 108 से घायल को चंपावत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु से उनके परिजनों में मातम छाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here