एक तरफ जहां लोग नए साल के अवसर पर खुशी मनाते नजर आते हैं वही कई जगह से बुरी खबर भी सामने आई है नए साल में ऐसे ही दुखद खबर आई है राज्य के चमोली जनपद से जहा दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घटना 1 जनवरी की है जहां चार युवक नए साल का जश्न मना कर अपने घर वापस लौट रहे थे।लेकिन दुर्भाग्यवश जनपद के दुआ छेत्र से सिंद्रवाणी के आसपास लौटते वक्त उनकी कार सड़क पर अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में समा गई।
हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला पुलिस ने बताया कि अर्टिगा ( UK 11 टीए 2811) कार दुघर्टनाग्रस्त होकर लगभग 300 मीटर नीचे खाई में समा गई।
कार में कुल 4 लोग सवार थे।जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक ने अस्पताल जाते वक्त ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा अन्य का अभी अस्पताल में इलाज जारी है।युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
हादसे में मृतक व्यक्तियों की पहचान रविंद्र पुत्र बलवीर सिंह ,सौरभ पुत्र दिनेश सिंह जो की ग्राम दुवा कर्ण प्रयाग के रहने वाले थे।जबकि पवन पुत्र तरेंद्र सिंह ग्राम सिंद्रवानी कर्णप्रयाग के रूप में हुई है।हादसे की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।वही गांव के लोगों में भी शोक की लहर दौड़ गई।





