कुछ समय पहले ही चंपावत टनकपुर मार्ग पर मैक्स दुर्घटना की खबर आआई थी कि अचानक ही उत्तराखंड से एक और दुखद खबर आ रही है।यह भी सड़क हादसे से ही जुड़ी खबर है।खबर दुग्गड़ा के पास फतेहपुर बैंड के पास से आ रही है।
यहां फतेहपुर बैंड पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।अब कोटद्वार से तीन शिक्षकों की मौत का दुखद मामला सामने आया है। बता दें कि स्कूल जा रहे शिक्षकों की गाड़ी खाई में गिरने से ये हादसा हुआ। वाहन में पांच लोग मौजूद थे। वाहन कोटद्वार से गुमखाल जा रही थी।
वहां में अध्यापक मौजूद थे।जिनमे से तीन अध्यापकों को मृत्यु हो चुकी है और दो घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में सभी कोटद्वार निवासी है जिनमे दो महिलाएं और एक पुरुष है।
रेस्क्यू टीम ने जल्दी ही घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।सुबह से इस तरह की दो खबरों से लोगों में मातम का माहौल है।वहीं कोटद्वार संग पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।