एक ही झटके में खत्म हुई शादी की खुशियां, रविवार को खाई में गिरी कार….सोमवार को चला पता

0
Car fell into ditch in dehradun

देहरादून: देहरादून के सीमांत त्यूणी तहसील के अंतर्गत सारनी गांव से हरटाड – छजाड़ की और जा रही एक कार भूनाड गांव के पास एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। वहीं शादी की खुशियां मातम में पसर गई। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की, शादी में जा रहे लोगों की कर अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से कार खाई में जा गिरी।इस दर्दनाक हादसे मे कर सवार 31 वर्ष अविनाश पुत्र दीवान सिंह निवासी सारनी की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है की ये हादसा रविवार की शाम को हुआ। वहीं अंधेरे और कर्फ्यू के कारण ज्यादा लोगों की आना जाना नही था। उसके बाद ग्रामीणों ने सोमवार को देखा की, वार खाई में गिरी है, फिर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग शादी के बाद अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे, तभी रास्ते में ये दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरक्षक सुरेश जिनाटा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला। और इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here