नैनीताल: 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, गाजियाबाद के रहने वाले दो लोगो की दर्दनाक मौत एक घायल..

0
car-fell-into-ditch-in-nainital-two-died-one-injured

उत्तराखंड में नैनीताल से एक दुखद खबर अपने आ रही है जहां, गेठिया में एक आई10 कार देर रात खाई में गिर गई, जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है की कार भवाली से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी, अचानक कर अनियंत्रित होकर गेठिया के पुल से नीचे गिर गई। वहीं, इस दर्दनाक हादसे में एक युवती और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

वहीं,इस मामले में थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि, आई10 कार संख्या DL8CAA2634 देर रात लगभग दो बजे गेठिया में हादसे का शिकार हो गई। कार खुपी पुल को तोड़ते हुए 150 मीटर गहरे पथरीले नाले में जा गिरी। गहरी खाई में पत्थरों के ऊपर गिरने से कार बुरी तरह से पिचक गई, वहीं पुलिस ने जब रेस्क्यू अभियान चलाया तो कार से शाहीन निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और शाजिया उम्र 29 वर्ष निवासी दिल्ली और नीलम शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी पूर्वी दिल्ली को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। दिल्ली और गाजियाबाद निवासी कार सवार तीन में से एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल युवती को तड़के सवेरे पुलिस ने गाड़ी तोड़कर रैस्क्यू किया।

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है की देररात की घटना के बाद सवेरे जब युवती को होश आया तो, उसकी चीख पुकार सुनकर मॉर्निंग वॉक कर रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस सवेरे छह बजे मौके पर पहुंची तो एक युवक और एक युवती की मौत हो गई थी, वहीं पुलिस ने घायल युवती को रैस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। प्रदेश में रोजाना एक्सीडेंट की खबरें आ रही है।

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: यहां युवक शादी का झांसा देकर करता था दुष्कर्म..परेशान होकर छत से कूदी युवती..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here