उत्तराखंड से दुखद खबर: कार सड़क से 150 मीटर दूसरी सड़क में जा गिरी, पति-पत्नी की मौत

0

लगता है कि उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन हमें किसी ना किसी हादसे की खबर मिल ही जाती है. ऐसे ही एक सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड राज्य के टिहरी जनपद से सामने आ रही है.

जिसमें कि कार सवार दोनों पति पत्नी का निधन हो गया है. खबरों की मानें तो पूर्व सैनिक मदन सिंह उम्र 75 वर्ष और उनकी पत्नी सुंदरा देवी उम्र 70 वर्ष शुक्रवार के दिन देहरादून से अपने गांव पुनाणु जा रहे थे.

अपने गांव जाने के दौरान तहसील जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत जाखणीधार-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर पेटव गांव के सामने उनकी गाड़ी पलट कर सड़क से डेट 150 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी. जिस कारण दोनों पति पत्नी की मौत हो गई.

इस हादसे पर नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी का कहना है कि 2:30 बजे के करीब पेटम गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर गाड़ी पलटने से दोनों पति पत्नी की मौत हो गई. जांच में कोरे और खराब मौसम को हादसे का कारण माना जा रहा है. इस हादसे की खबर से उनके परिवार में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here