उत्तराखण्ड: बॉर्डर पर पुलिस के जवान कर रहे थे चेकिंग, कार सवार ने करी कुचलने की कोशिश, देखिए…

0
Car riders try to crush the policemen on the narsan border
Image: Car riders try to crush the policemen on the narsan border (Source: Social Media)

हरिद्वार: आज की खबर रुड़की से है।जैसा हम सभी जानते है,हर जगह चुनाव की तैयारियां चल रहे है।लेकिन इसी बीच नारसन बॉर्डर पर तैनात जवानों को एक कार चालक ने कुचलने की कोशिश की।जानकारी के मुताबिक कोरोना जांच और विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर जांच की जा रही थी।

वहां अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी ड्यूटी पर तैनात है,जो वाहन चालकों की कोरोना जांच कर रहे हैं साथ ही बाहर के राज्यों से आने वाली वाहन की भी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

यह घटना शनिवार की रात करीब सवा तीन बजे की है जब नारसन चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह,अवधेश कुमार, सिपाही सचिन कुमार और कुछ अर्द्धसैनिक बलों के जवान वहां तैनात होकर चैकिंग कर रहे थे।उन्हे पुरकाजी की ओर से। एक कार दिल्ली नंबर की आती नजर आई तो जवानों ने उसे रुकने का इशारा कर बैरियर आगे कर दिया।

लेकिन जैसे ही चालक ने पुलिस को देखा तो उसने की स्पीड बढ़ा दी।वहां मौजूद जवानों को इस बात को उम्मीद बिल्कुल भी नही थी,वे लोग किसी तरह भाग निकले और ऐसे में अपनी जान बचाई। कार की बढ़ती स्पीड ने वहां मौजूद तीन बैरियरों को तोड़ दिया और उसी स्पीड से सीमा में एंट्री कर भाग निकला।यह सब होने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों में अफरा तफरी मच गई साथ ही कार की नंबर प्लेट भी टूटकर गिर गई।

जल्दी ही यह सूचना पुलिस अधिकारियों को मिली तो उन्होंने नंबर प्लेट से और सीसीटीवी फुटेज से कार चालक के बारे में पता लगाने की कोशिश की कार चालक का नाम नितिन चेतवाल है जो ज्वालापुरी का रहने वाला है। उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं पर केस दर्ज किया गया है।जल्दी ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का दावा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here