देहरादून- देहरादून में बाल कटवाने गए पंडित जी की चोटी नाइ ने काट दी। इस वाक्य को लेकर पंडित जी ने पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नवादा चौक निवासी पंडित शिवानंद कोटनाला नवादा चौक में रविवार को बाल कटवाने गए थे। बाल कटवाने के बाद नाई भावेश ने उनके बालों पर मेहंदी लगाई थी। उसके बाद शिवानंद अपने घर चले गए। कुछ घंटों बाद जब वह नहाने गए तो उन्हें पता चला कि नाई ने उनकी चोटी काट दी।
इसके बाद उन्होंने नाई भावेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें उन्होंने कहा कि उसने हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत किया, गाली-गलौज की, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। थाना अध्यक्ष राकेश गुसाईं ने बताया कि पुलिस ने भावेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
READ ALSO: देहरादून: बेटी बनी ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट, इंस्पेक्टर पिता ने ठोका सैल्यूट..
READ ALSO: उत्तराखंड: दहेज में नहीं मिली कार और 30 लाख रुपए, आखिर में बहू को प्रताड़ित कर घर से निकला








