कोरोना वैक्सीनेशन देश भर में लगनी शुरू हो चुकी है।उत्तराखंड में भी इसकी शुरुआत हेल्थ वर्कर्स से हो चुकी है। यह अभियान सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ जहां पहला टीका ऋषिकेश में स्वास्थ्य कर्मी शिव सिंह नेगी को लगाया गया।इसी के साथ साथ टनकपुर,बागेश्वर,देहरादून,पिथौरागढ़,काशीपुर, नैनीताल,हरिद्वार में भी टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है।
यह भी पड़िए:देश की सबसे छोटी ऑर्गन डोनर बनी 20 महीने की धनिष्ठा, इससे 5 लोगो की जिंदगी बची..
टनकपुर में स्वास्थ्य विभाग के दीपक कुमार को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगी।वहीं देहरादून में वार्ड ब्वाय शैलेन्द्र से टीकाकरण की शुरुआत हुई।पिथौरागढ़ में सीएमओ डॉ. एच सी पंत को पहला टीका लगाया गया।साथ में क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुंदन कुमार को यह टीका महिला अस्पताल में लगाया गया। काशीपुर में एलडी भट्ट अस्पताल में कोरोना नोडल अधिकारी अमरजीत सिंह को यह टीका लगाया गया।और नैनीताल में एसटीएच के एमएस डॉ अरुण जोशी को पहला टीका लगाया गया।वहीं हरिद्वार में आशा कार्यकर्ती संजीता को पहला टीका लगाया गया।सभी को इसके बाद ऑब्जरवेशन में रखा गया है। वैक्सीन लगाने के बाद सभी हेल्थ वर्कर्स में उत्साह नजर आ रही है।जिन लोगो को टीका लगा उनका तालियों के साथ स्वागत किया गया।
यह भी पड़िए:अगर आपका सपना भी है भारतीय सेना में भर्ती होना, तो जानिए क्या क्या रास्ते है 12वी और ग्रेजुएशन के बाद…