पहाड़ की बेटी की चमकी किस्मत, ड्रीम टीम बनाकर बनी करोड़ पति

0
Chamba female teacher payal news
Chamba female teacher payal news (Image Source: Social Media)

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली चरड़ा ग्राम पंचायत की एक अध्यापिका ने ड्रीम-11 में मात्र 39 रुपये का निवेश करके एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत ली है, जिससे वह रातोंरात करोड़पति बन गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि पायल और उनके पति देवी सिंह दोनों ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और अध्यापन का कार्य करते हैं। इसके अलावा, वे दोनों किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।पायल एक अध्यापिका होने के साथ-साथ क्रिकेट की भी शौकीन है और इस खेल में उनकी विशेष रुचि है।

क्रिकेट के प्रति अपनी जुनून के कारण, पायल ने ड्रीम-11 में इंग्लैंड और भारत के बीच हुए मैच में अपनी टीम चुनी और अपने ज्ञान का उपयोग करके मात्र 39 रुपये के निवेश से एक करोड़ रुपये जीत लिए। उनकी इस जीत से उनके परिवार में खुशी का माहौल है और हम पायल को उनकी इस अद्भुत उपलब्धि के लिए हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here