उत्तराखंड देश का एक ऐसा राज्य है जिसको किसी दूसरे राज्य से तोड़कर बनाया गया है और उसको बने हुए अभी बहुत ही कम साल हुए हैं. मगर उत्तराखंड ने इस बेहद कम समय में पूरी दुनिया व देश को दिखा दिया है कि उसमें कितनी प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी है. उत्तराखंड के वयस्क और युवा वर्ग ने दिखाया है कि वहां लगभग हर क्षेत्र में निपुण है.
ऐसी ही एक युवती के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं जो बहुत ही ज्यादा तेजी से अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बड़े खिलाड़ियों में अपना नाम बनाती जा रही है और सभी को याद दिखा रही है कि पहाड़ों में भले से संसाधन कम है. मगर उनकी प्रतिभा को बाहर आने से कोई भी रुकावट रोक नहीं सकती है.
हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के दशोली विकासखंड स्थित मजोठी गांव की रहने वाली मानसी नेगी की. जो कि आजकल एथलेटिक्स के क्षेत्र में झंडे गाड रही है. अभी हाल ही में तमिलनाडु में हो रहे 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में अपनी प्रतिभा व कुशल खेल का प्रदर्शन करते हुए मानसी नेगी ने 20 किलोमीटर डेस वर्क में स्वर्ण पदक हासिल किया है.
यह मानसी का पहला पदक नहीं है इससे पहले भी मानसी ने कई पदक जीते हैं. जैसे कि असम के गुवाहाटी में चल रही 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, 2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता वह ऐसे ही कई अन्य पदक और भी जीते हैं. कभी खेतों में प्रैक्टिस करने वाली राज्य की बेटी आज राज्य को गौरवान्वित कर रही है और कई अन्य लड़कियों के लिए भी प्रेरणा का केंद्र बनी हुई है.






