चमोली के युवक को 15 साल से पंजाब में बना रखा था बंधुआ मजदूर

0
Chamoli's youth was kept as bonded labourer in Punjab for 15 years
Chamoli's youth was kept as bonded labourer in Punjab for 15 years (Image Source: Social Media)

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो के अनुसार पंजाब में उत्तराखंड चमोली के युवक को गौशाला में 15 साल तक बनाए रखा था बंधुआ मजदूर, जिसको कल कुछ सरदारों द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है, युवक का नाम रोशन लाल है जैसे ही रोशन की माँ और बहन ने उसको देखा दोनों फूट फूटकर रोने लगे बेटे को देखकर मानो माँ को दुनियाँ की सारी ख़ुशियाँ वापस मिल गई हो। अब माँ बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

Dainik Circle वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here