क्वारंटाइन सेंटर लेजाये जा रहे प्रवासियों पर गाँव वालों ने किया पथराव, प्रशासन आया हरकत में

0

उत्तराखंड में प्रवासी लोग काफी संख्या में राज्य वापस लौट रहे हैं जिसके कारण राज्य में कोरोना का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। दरअसल उत्तराखंड के चंपावत के देवीधुरा स्थित महाविधालय को प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर में बदल रखा है। और इसी सिलसिले में शुक्रवार शाम वहां एक बस से कुछ प्रवासियों को क्वारंटाइन लेजाया जा रहा था। लेकिन नाराज़ गाँव वालों ने बस को रोककर उसपर पथराव करना शुरू कर दिया।

गाँव वालों का कहना था कि महाविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं अच्छी नहीं है जिसके चलते गाँव में भी कोरोना फैलने का डर बना हुआ है। मामले की गंभीरता को समझते हुए उपजिलाधिकारी और सीओ ने देर रात 11 बजे सभी प्रवासियों को सही सलामत महाविद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचाया। उसके बाद उपजिलाधिकारी ने कहा कि गाँव वालों द्वारा प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन भेजे जाने पर बीच रास्ते पर ही रोकना गलत बात है।

शुक्रवार तक पूरे उत्तराखंड में अब कोरोना के मामले 716 थे जबकि 4 लोगों की अब तक मौत भी हुई है। लेकिन राज्य में अब शनिवार सुबह 13 नए मामले सामने आए हैं जिसके चलते अब कुल संक्रिमितों की संख्या 729 हो चुकी है। इन 13 नए मामलों में 6 ऋषिकेश, 5 रुद्रप्रयाग और 1-1 मामले उत्तरकाशी और हरिद्वार से बताये जा रहे हैं। अब तक राज्य में केवल 102 मरीज ही ठीक हो पाए हैं और बाकी 620 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here