संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2022 कि रिजर्व लिस्ट जारी कर दी गई है. जिंदगी उम्मीदवारों को अपने यूपीएससी सिविल सर्विसेज रिजल्ट का इंतजार था वह उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजर्व लिस्ट देख सकते हैं. आयोग के द्वारा विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए और 89 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है. इस रिजर्व लिस्ट में उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले की रहने वाली अनुप्रिया राय का नाम भी शामिल है.
इस लिस्ट में उसका नाम 29 वे स्थान पर है. अनुप्रिया राय मूल रूप से लोहाघाट की रहने वाली है. साल 2016 में अनुप्रिया राय ने इंटर की परीक्षा पास की थी. अनुप्रिया राय के पिता का नाम मुकुल राय है और मां का नाम किरन राय है. दोनों ही मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और कोरोना कल में दोनों ने ही बहुत ही ज्यादा बेहतरीन काम किया था. आयोग के द्वारा दिए गए एक बयान के अनुसार यह जितने भी उम्मीदवार आरक्षित सूची में थे.
उन्हें सिविल सेवा परीक्षा 2022 में उनके परिणामों के आधार पर अनुशंसित किया गया है. यूपीएससी के द्वारा जारी की गई इस रिजर्व लिस्ट में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की मांग के अनुसार, आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के आधार पर उन पदों को बढ़ाने के लिए 89 उम्मीदवारों का चयन किया है. इन 89 उम्मीदवारों में 65 सामान्य, 7 ईडब्ल्यूएस, 15 ओबीसी, 1 एससी और 1 एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को शामिल किया गया है.
इस बारे में आयोग का यह कहना है कि अनुशंसित उम्मीदवारों को डीओपीटी द्वारा सीधे सूचित किया जाएगा. आयोग के द्वारा साल 2022 की सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम इस साल में के महीने में घोषित किया गया था. जिसमें 933 उम्मीदवारों की सिफारिश भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए की गई थी. इन 933 उम्मीदवारों में से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 EWS, 263 OBC, 154 SC तथा 72 ST कैटेगरी से हैं. 178 कैंडिडेट्स की रिज़र्व लिस्ट भी तैयार की गई है और साथ ही IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं.