Home उत्तराखंड उत्तराखंड: जब 5 साल के थे तब पिता हो गए थे शहीद,...

उत्तराखंड: जब 5 साल के थे तब पिता हो गए थे शहीद, अब बेटे ने सेना में अफसर बनकर पूरा किया मां का सपना

0
Chanchal Singh of Pithoragarh became an officer in the Indian Army
Chanchal Singh of Pithoragarh became an officer in the Indian Army (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले चंचल सिंह ने भारतीय सेना में अफसर बनकर परिवार समेत पूरे प्रदेश वासियों को गौरवान्वित किया है उनके लिए यह पल और भी भावुक कर देने वाला था।

क्योंकि जब चंचल सिंह मात्र 5 वर्ष के थे तभी उनके सर से पिता का साया उठ चुका था चंचल के पिता भी भारतीय सेना में तैनात थे। जब छोटे से थे तब ही जम्मू कश्मीर में सेना के ऑपरेशन के दौरान चंचल सिंह के पिता हरीश सिंह शहीद हो गए थे।

बचपन से अपने मां और आसपास के लोगों से अपने पिता की शौर्य और पराक्रम की कहानी सुनकर चंचल के मन में भी सेना में जाने का जज्बा आया। इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की ।और आज वह भारतीय सेना में अफसर बन गए। 22 वर्षीय चंचल सिंह की मां ने बेटे के कंधे पर सितारे सजाएं। इस दौरान चंचल ने आसमान की तरफ देखकर अपने शहीद पिता को याद किया।

इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में चंचल की पासिंग आउट परेड में उनकी मां के साथ ,बहन अनीता , चाचा किशन सिंह भी थे।बेटे की उपलब्धि पर परिवारजनों में खुशी का माहौल था साथ ही पूरे प्रदेश वासियों ने उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here