उत्तराखंड: चंद्रकांत ने पहले प्रयास में UPPCS में मारी बाजी, मिली 5वीं रैंक

0
Chandrakant of Uttarakhand won the UPPCS in the first attempt, got 5th rank
Chandrakant of Uttarakhand won the UPPCS in the first attempt, got 5th rank (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के युवा आजकल किसी भी क्षेत्र में अन्य राज्य के युवाओं से पीछे नहीं है वही इसी सूची में एक और नाम जुड़ा है जो चंद्रकांत बागोरिया का है बता दे कि चंद्रकांत बगोरिया उधम सिंह नगर के निवासी हैं हाल ही में उन्होंने यूपीपीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है।

उन्हें यूपी पीसीएस की परीक्षा में 5 वी रैंक मिली है जिसके साथ उन्होंने टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है बता दें कि चंद्रकांत संघ लोक सेवा आयोग की भी परीक्षा दे चुके हैं लेकिन इसमें वह इंटरव्यू में बाहर हो गए थे 

बता दें कि उन्होंने लगातार तीन बार यूपीएससी की परीक्षा को पास किया है लेकिन इंटरव्यू में उन्हें निराशा हाथ लगी लेकिन तब भी उन्होंने प्रयास जारी रखा और यूपीपीसीएस में सफलता हासिल की।

चंद्रकांत बगोरिया रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित केसरी विहार कॉलोनी में रहते हैं उनके पिता का नाम राजेंद्र बगोरिया है बगोरिया बचपन से ही सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे उनके पिता राजेंद्र बगोरिया अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं।

 सिविल सेवा में जाने के लिए उनके पिता और उनकी माता ने उन्हें मार्गदर्शन किया जिसके बाद चंद्रकांत 2014 में बरेली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी करने लगे बता दें कि चंद्रकांत कुल 1 दिन में 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते थे।

वह हमेशा अपडेट रहते थे इसी दौरान उन्होंने पूरा फोकस अपना यूपीपीसीएस में झोंक दिया वही चंद्रकांत के छोटे भाई भी उत्तराखंड में बीडीओ हैं और उनकी बहन ममता एमटेक कर रही हैं।

चंद्रकांत ने बताया कि युवा अपना एक लक्ष्य बनाएं और उस पर एक रणनीति बनाकर मन लगाकर पढ़ाई करें इससे सफलता अवश्य मिलती है वहीं उन्होंने युवाओं को कहा है कि वह केवल एक चीज पर ही निर्भर ना रहें बल्कि अपना एक बैकअप भी रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here